Ringworm, Scabies and Itching:-दोस्तो अक्सर आपने देखा होगा बॉडी में दाद ,खाज खुजली होने पर हम बहुत परेशान रहते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए हर तरह से इलाज करते हैं। अलग अलग दवाइयों का यूज़ करते हैं। थोड़े टाइम के लिए तो ठीक हो जाता है और हम समझते हैं की यह पूरी तरह से ठीक हो गया है लेकिन कुछ समय बाद फिर वही प्रोब्लम हो जाती है। खुजली की वजह से कभी कभी हमें शर्मिंदा भी होना पड़ता है।
सबसे पहले हमें जानकारी होना चाहिए कि दाद,खाज खुजली हमारी बॉडी में होते क्यों हैं, ये है क्या चीज
दाद, खाज और खुजली
दोस्तो दाद, खाज और खुजली एक तरह का फंगल इन्फेक्शन है,जो पीड़ित व्यक्ति के छूने, उसके कपडे, साबुन यूज़ करने से फैलता है। इसके अलावा गंदे पानी से नहाने से भी होता है। जो किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में हो सकता है। दाद, खाज और खुजली की बीमारी जब एक बार किसी व्यक्ति को लग जाती है तो आसानी से नहीं जाती है। इसलिए दाद, खाज और खुजली का ट्रीटमेंट लेते समय बहुत सारी सावधानियां रखनी पड़ती है।
अगर इसे आप नजरअंदाज करोगे तो सही फायदा नहीं होगा इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे है की दाद, खाज और खुजली होने पर व्यक्ति को कौन सी गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए। साथ ही आपको 2 अचूक घरेलु नुस्खा बताएँगे। जिससे दाद, खाज और खुजली कितना भी पुराना और जिद्दी क्यों ना हो जड़ से ख़त्म कर देगा।
सबसे पहला काम दाद, खाज और खुजली होने पर व्यक्ति को साबुन और शैम्पू का इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। साबुन और शैम्पू में वो तत्व होते है जो एक ही दिन में स्किन प्रोब्लम को दुगना कर देंगे। यह गलती अक्सर ज़्यादातर लोग करते है। अगर आपको साबुन का इस्तेमाल करना है तो एंटीफंगल या नीम के साबुन का ही इस्तेमाल करें। दाद, खाज और खुजली होने पर व्यक्ति को खटाई वाली चीजे नहीं खानी चाहिए। जैसे की ईमली, आमला, और खट्टी छाछ, दही, पानीपूरी आदि जैसे चीजे खाना बंद कर देना चाहिए क्योकि ये चीजे दाद, खाज और खुजली को तेजी से बढ़ाते है।
दाद, खाज और खुजली के इलाज
ज़्यादातर व्यक्ति को ये बात ध्यान में नहीं रहती है। इसलिए वो लोग दाद, खाज और खुजली का इलाज तो करते रहते है लेकिन उन्हें फायदा नहीं होता है। दाद, खाज और खुजली होने पर नहाने के लिए नीम का पानी गर्म करे और उससे ही नहाये। दाद, खाज और खुजली होने पर कभी भी ठंडे पानी से नहीं नहाना चाहिए। अगर प्राइवेट पार्ट के आसपास दाद, खाज और खुजली हो तो भूलकर भी जीन्स जैसे टाइट कपडे नहीं पहनने चाहिए क्योंकि इससे दाद, खाज और खुजली की बीमारी बढ़ने लगती है। खुले, ढीले व सूती कपड़े पहनने चाहिए।
दाद, खाज और खुजली के इलाज को कम से कम 3 महीने तक लगातार करें। भले ही 7 दिन में फायदा हो गया हो लेकिन इलाज को 3 महीने तक करते रहना है ताकि इससे दाद, खाज और खुजली की बीमारी जड़ से खत्म हो जाये। ज्यादातर व्यक्ति कुछ दिन दाद, खाज और खुजली का इलाज करते है और जैसी ही उन्हें थोड़ा फ़ायदा होता है वो लोग इलाज बंद कर देते है जिसकी वजह से कुछ समय बाद ये बीमारी दोबारा हो जाती है।
लहसुन में अजोइना (Ajoene) नाम का एक प्राकृतिक एंटी फंगल एजेंट (Anti–fungal agent) होता है जो फंगल संक्रमण को ठीक करने में मदद करता है। लहसुन की एक फांक छीलकर उसकी पतली स्लाइस काट लें, प्रभावित क्षेत्र पर पतली स्लाइस को रखे और उसके चारों ओर एक पट्टी लपेट लें और रात भर के लिए इसे छोड़ दें। इसकी जगह पर लहसुन के पेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सरसों के बीजों को पानी में आधे घण्टे के लिए भिगो दें। इसके बाद इसे पीसकर संक्रमित स्थान पर लगाएं। यह दाद की अचूक दवा है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें ।