Disha Patani: दोस्तों फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना इतना आसान नही है, यहाँ पर छोटा सा काम पाने के लिए भी सालों लग जाते हैं, टैलेंट होने के बावजूद भी काम नही मिलता। ये जो फ़िल्मी दुनिया है यह संघर्ष मांगता है, लेकिन यहाँ कोई संघर्ष नही करना चाहता, हर किसी को रातोंरात स्टार बनना है और पैसे कमाने हैं, चाहे उसके लिए इन्हें कुछ भी करना क्यों न पड़े। ऐसे कई सारे एक्ट्रेस हैं जो फ़िल्मी दुनिया में आये और कम समय में ही नाम और शोहरत कमा ली। लोगों को समझ नही आया की आखिर ऐसे हुआ कैसे? आज हम बात करेंगे दिशा पाटनी की, दिशा वैसे तो बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड के रूप में ज्यादा जानी जाती है, बजाय अपने एक्टिंग के, लेकिन इसके बावजूद इन्हें लगता है कि वे टॉप की एक्ट्रेस बन सकती है, जबकि अभी तक के अपने करियर में उसने आज तक एक भी ऐसी फिल्म नही की है जिसमे इसकी एक्टिंग की तारीफ हुयी हो।
निजी जीवन
दिशा पाटनी के जन्म की बात करें तो इनका जन्म हुआ था 13 जून 1992 को उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर बरेली में। दिशा की Family की बात की जाए तो उनके पापा का नाम है जगदीश पाटनी जो एक पुलिस Officer है, इसके अलावा दिशा की माँ एक Health Inspector है। दिशा की एक बड़ी बहन है जो कि इंडियन आर्मी में है। और एक छोटा भाई है जो इंजीनियरिंग का स्टूडेंट है। दिशा की पढ़ाई बरेली और लखनऊ से हुई है, दिशा ने अपनी Schooling खत्म करने के बाद लखनऊ से अमेठी यूनिवर्सिटी में Computer Science and Engineering में Admission ले लिया। लेकिन 1st year करने के दौरान ही इन्हें Modelling के ऑफर आने शुरू हो गए थे और 2nd Year में इन्होंने College Drop कर दिया। इसके बाद दिशा Modelling करने लगी। Modeling के दौरान दिशा की मुलाकात निशांत आर्य नाम के एक मॉडल से हुई। इनसे पहले दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। इन दोनों का अफेयर हालांकि बहुत ज्यादा लंबा नहीं चला और बहुत ही जल्दी खत्म भी हो गया।
फ़िल्मी सफ़र
फिल्मी करियर की शुरुआत की बात की जाए तो दो हजार पंद्रह में एक तेलुगू फिल्म आई थी जिसका नाम था लोफर। ये एक बड़ी बजट की फिल्म थी लेकिन ये फिल्म सफल नहीं हो पाई और बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म के बाद दिशा ने भूषण कुमार के एक एल्बम सॉन्ग में भी काम किया। भूषण कुमार के बारे में पूरी दुनिया जानती है कि Bhushan Kumar अपने बैनर में किसी बिना मतलब के किसी को मौका नहीं देते। फिल्म इंडस्ट्री में भूषण कुमार कास्टिंग काउच के लिए काफी ज्यादा बदनाम है। जिस समय दिशा ने भूषण कुमार के सॉन्ग में काम किया उस समय खबर ये भी आ रही थी कि भूषण कुमार को अपनी एक नई डॉल मिल गई है। भूषण कुमार के साथ काम करने पर ही दिशा को अपनी पहली फिल्म मिली और फिल्म का नाम था एमएस धोनी। इसमें दिशा के साथ में लीड रोल में थे सुशांत सिंह राजपूत। सुनने को तो ये भी मिलता है कि ये फिल्म दिशा को भूषण के कहने पर मिली थी……हालांकि दिशा इन सब बातों को महज एक अफवाह बताती है। दिशा का कहना है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने कई राउंड के ऑडिशन दिए थे। लेकिन सच क्या है ये दिशा ही जाने। एमएस धोनी को डायरेक्ट और Produce किया था नीरज पांडे ने, और नीरज पांडे भूषण कुमार के काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं और यही कहा जाता है कि एमएस धोनी जो फिल्म है ये भूषण कुमार के कहने पर ही दिशा पाटनी को मिली है। भूषण कुमार के ऊपर कास्टिंग काउच के कई आरोप लग चुके हैं।
इस समय ये भी खबर आ रही थी दिशा का Affair पार्थ समथान नाम के एक Actor के साथ चल रहा था। लेकिन जैसे ही दिशा की पहली बॉलीवुड फिल्म हिट हुई तो दिशा ने पार्थ से रिश्ता तोड़ दिया। दोस्तों एमएस धोनी एक बड़ी मूवी जरूर दी लेकिन इस फिल्म में दिशा का रोल उतना ज्यादा बड़ा नहीं था। जिसमें दिशा को अपना Talent दिखाने का मौका मिले। इसके बाद में दिशा ने बाग़ी-2 में टाइगर के साथ में काम किया। और कहा जाता है कि यहीं से इन दोनों का Affair शुरू हुआ था। हालाँकि कुछ Media Reports के आधार पर ये भी कहा जाता है कि टाइगर और दिशा का Affair है वो भूषण कुमार के एल्बम सॉन्ग के समय से ही शुरू हो गया था। लेकिन सच्चाई जो भी हो चर्चा में इनका जो Affair आया था वो Baagi-2 के दौरान ही आया था। वो दोनों कई पार्टीज और Event के दौरान भी साथ में दिखाई देते थे।
लेकिन टाइगर श्रॉफ ने दिशा के साथ रिश्ता तोड़ दिया क्योंकि Disha Patni को अपना नया बॉयफ्रेंड मिल चुका था। इसका नाम था अलेक्सेंडर अलेक्स। वाही टैटू वाला बंदा। दिशा जिम ट्रेनर एलेक्जेंडर एलेक्स के साथ दिखाई दे रही है। दोनों ने ही Relationship को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है। लेकिन पार्टी हो या जिम दोनों हर जगह साथ ही नजर आते हैं। अब तो दिशा एलेक्जेंडर के साथ ऐसी तस्वीरें Share की है जिसमें उनके Killer Looks और Pose पर Fans फिदा हो गए हैं। जिसे देखने के बाद Users कह रहे हैं ‘Tiger अभी जिंदा है। इन दोनों की मुलाकात मुंबई में हुई तब Actress भी बॉलीवुड Industry की तरफ अपने कदम बढ़ा रही थी। दोनों Lunch और Dinner भी साथ ही किया करते हैं और दोनों अपने घर में काफी वक्त से साथ में रहते हैं।
दोस्तों दिशा ने अभी तक कुल आठ फिल्मों में काम किया है, जिसमें से पांच फिल्में तो लीड रोल में है। और बाकी जो तीन फिल्में हैं, उसमें वो साइड रोल में थी। दिशा एक फिल्म का दो करोड़ चार्ज करती है। लेकिन इसके बावजूद दिशा पाटनी का Net Worth आज के समय में बारह मिलियन डॉलर है। यानी कि लगभग नब्बे से ब्यानवे करोड़ रुपए। चलिए मान लेते हैं कि आठ फिल्मों में उन्होंने दो करोड़ के हिसाब से सोलह करोड़ कमाए होंगे। और साथ में कुछ Endorsement किए होंगे, advertisement किए होंगे। उनमें उनकी कमाई होगी लगभग बीस करोड़। तो कुल छत्तीस करोड़ रूपए होते हैं लेकिन यहाँ पर इनका Net Worth है नब्बे करोड़ से भी ज्यादा। सवाल ये उठता है कि दिशा ने इतने कम समय में इतनी ज्यादा संपत्ति कैसे इकट्ठा कर ली? बड़े-बड़े बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन के पार्टी का हिस्सा बनने के लिए दिशा बहुत बड़ा Amount Charge करती है। दिशा जितना फिल्मों से नहीं कमाती है उससे कई ज्यादा Private पार्टियों से कमाने लगी है।
Career की बात करें तो Baagi-2 के बाद भारत मूवी में सलमान खान के साथ काम किया था। और भारत फिल्म दिशा का रोल बहुत छोटा सा था। लेकिन इस फिल्म से दिशा सलमान खान के ग्रुप का हिस्सा बन गई थी और सलमान खान की मेहरबानी का ही नतीजा था कि इन्हें सलमान खान के साथ में राधे मूवी में लीड रोल पे करने का मौका मिला। और ये सभी जानते हैं कि सलमान खान यूँ ही किसी एक्ट्रेस पर मेहरबान नहीं होते हैं। सलमान खान अपनी फीमेल दोस्तों को खासकर हीरोइनों को करोड़ों के फ्लैट गिफ्ट कर देते हैं। इन पर पानी की तरह पैसा खर्च किया जाता है। और इसी ग्रुप में दिशा पाटनी भी शामिल हो गई है। दिशा की पहली फिल्म को छोड़कर उनकी ज्यादातर फिल्में Flop साबित हुई है। इसीलिए इनकी Acting की तरफ खास ध्यान नहीं दिया जाता। और वैसे भी Film Industry में Actress को Acting के दम पर काम नहीं मिलता। ये तो आप सभी जानते ही है। Actress को काम पाने के लिए Producer, Director के साथ रातें गुजारनी पड़ती है। जोकि ये कड़वी सच्चाई है। आपका क्या कहना है, इस बारे में नीचे comment करके ज़रूर बताइएगा। धन्यवाद।