BIGGEST VEHICLES IN THE WORLD:-दोस्तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनियां के सबसे बड़े वेहिकल के बारे में जो कि इंजीनियरिंग की दुनियां का बहुत बड़ा चमत्कार है।
दोस्तों दुनिया कि कुछ ऐसी गाडियाँ जिसके बारे में अभी तक आप नही जानते है।
आइये जानते हैं इसके बारे में,
नासा क्रोलर ट्रांसपोर्टर..
इस वेहिकल का निर्माण 1960 में नासा ने सेचुरन IB और सेचुरन V राकेट का ट्रांसपोर्ट करने के लिए किया था। इस वेहिकल को आने वाले सालों में कई बार अपग्रेड किया गया। इसका वजन 6 मिलियन पौंड से भी ज्यादा है। ये कोई अकेली मशीन नहीं थी बल्कि नासा ने इसे जोड़े में बनाया था। इन दो क्रोलर्स को 2011 में टेम्परेरी रूप से रिटायर कर दिया गया। इस वेहिकल को कई बार हॉलीवुड मूवीज जैसे की अपोलो 30, ट्रांसफार्मर डार्क ऑफ़ थे मून और अपोलो 11 में भी दिखाया गया है।
ANTONOV 225..
यह एक कार्गो विमान है जिसका निर्माण सोवियत यूनियन ने किया था। इस विमान ने अपनी पहली उडान 21 दिसेम्बर 1988 को भरी थी ये एयरक्राप्ट आज तक का सबसे भारी एयरक्राप्ट माना जाता है। क्योकि इस विमान का वजन लगभग 3 लाख किलोग्राम है। इस विमान का निर्माण ब्युरिन स्पेस प्लेन के ट्रांसपोर्ट के लिए किया गया था। ब्युरिन सोवियत युनियन का एक स्पेस सटल था। जिसे यह विमान लेकर उड़ रहा था, इस विमान के अन्दर ढाई लाख किलो तक सामान रखा जा सकता है और इसके बाहर बने स्पेशल एरिया में भी 2 लाख किलोग्राम तक सामान रखा जा सकता है।
साइड बय साइड टेंकर ..
इस विशाल साइड टेंकर को इंडिया, बेल्जियम और कोचाबामा ने मिलकर बनाया है। इस विहिकल को इन तीनो देशों के अंतर्गत फ्यूल ट्रांसपोर्ट करने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है। ये तीनो देश फ्यूल ट्रान्सफर करने के लिए ऐसा कुछ खोज रहे थे। जो बहुत ही लो कोस्ट हो, आखिरकार इन तीनो देशों ने अपने फाइनेंशियल रिसोरसेस को मिलाकर इसे खरीद लिया। इस वेहिकल में दो रिग हैं जिसमे से एक कोचाबामा का है और एक भारत और बेल्जियम का, ये टैंक कुछ ही समय बाद इन तीनो देशों में फ्यूल को ट्रांसपोर्ट करने के लिए तैयार हो जायेगा।
दुनियां के सबसे लम्बे मोटरसाइकिल..
ये मोटरसाइकिल ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले रिबमन मेकेनिक द्वारा बनाई गयी है, लगभग ढाई लाख डॉलर खर्च करने के बाद उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल का निर्माण किया। इस बाइक को मोंस्टर मोटर बाइक से भी जाना जाता है।
इस मोटरसाइकिल का आकार इतना बड़ा है कि ये एक कार को भी कुचल सकती है। 13.6 वजन टन वाली इस मोटरसाइकिल की सबसे खास बात ये है कि इसमें इस्तेमाल किये गए हर एक टायर का वजन पूरी मोटरसाइकिल के बराबर है। इस मोटरसाइकिल की लम्बाई लगभग 20 फीट है। ये बाइक इतनी शक्ति शाली है कि ये कारों को ट्रक की तरह कुचल डालती है।
लांगेस्ट लिमो ..
1990 में कैलिफ़ोर्निया कस्टम कार गुरुजे और बुर्क ने दुनियां की सबसे लम्बी लिमोजिन कार बनाने की सोची और 1999 में उन्होंने इस सपने को पूरा भी कर लिया। इस गाड़ी को लेकर उनका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल हो चूका है और ये दुनिया की सबसे लम्बी गाड़ी बन चूकी है। इस गाड़ी की लम्बाई लगभग 100 फीट है और इसको बनाने के लिए 26 पहिये लगाये गए हैं।
इस गाड़ी में ड्राइवर के लिए दो केबिन हैं इसके अलावा इस लक्ज़री गाड़ी में एक जैकुजी, एक किंग साइज़ बेड और हेलीपेड की भी सुविधा है। लेकिन आपको बता दें कि 15 साल के बाद ये गाड़ी बिलकुल खराब हो चुकी थी और इसे कबाड़ में डाल दिया गया था लेकिन 2014 में इस कार को न्यूयार्क ऑटो जी एम टीचिंग म्यूजियम में अक्वायर कर लिया और वहां के स्टूडेंट इस कार के डी स्टोरेशन पर लगातार काम कर रहे हैं। इस कार का आकार इतना बड़ा है कि इसे दुबारा से रिपेयर करने में कई साल लग जायेंगे।
लार्जेस्ट पिक अप ट्रक ..
रेम्बो शेख अबूधाबी के सबसे शाही परिवार से सम्बन्ध रखते हैं। इनके पास 150 डॉलर से भी ज्यादा की संपत्ति है दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। इनके इस कलेक्शन में लगभग 2 सौ विदेशी कारें हैं जो कि बहुत ही दुर्लभ हैं। इनके इस कलेक्शन में दुनियां का सबसे बड़ा पिक अप ट्रक भी शामिल है। इस ट्रक को 1950 के डोस पावर वेगन को मोडीफाई करके बनाया गया है।
शेख साहब तो इस ट्रक को और भी बड़ा बनाना चाहते थे, लेकिन परेशानी ये थी कि इसके टायर को और बड़ा नहीं किया जा सकता था लेकिन अब भी इस वेहिकल का वजन 50 टन से ज्यादा है। इस मोंस्टर ट्रक में कई सारे लक्ज़री बेडरूम, लिविंग रूम, मीटिंग रूम किचन और बाथरूम की सभी सुविधाएँ हैं। इस ट्रक के अन्दर एंट्री करने के लिए सीढि का इस्तेमाल किया जाता है इस मोंस्टर ट्रक में 300 हर्त्ज पावर का इंजन लगाया गया है और यह 40 मिल प्रति घंटे की रफ़्तार से चलता है।
बेगर्ड 288 ..
दोस्तो इस वेहिकल को थाईसन क्रप नाम की कंपनी ने 1978 में बनाया था। ये दुनिया की सबसे बड़ी खुदाई करने की मशीन है। इस मशीन का इस्तेमाल विशेषकर कोयले की खानो से कोयला निकालने के लिए किया जाता है। ये मशीन एक दिन में 240 हजार क्यूबिक मीटर के एरिया को खोद सकते हैं। इस मशीन की लम्बाई 720 फीट, ऊंचाई 315 फीट और चौड़ाई 151 फीट है। इतना ही इस मशीन का आकार इतना बड़ा है कि इसे हेंडल करने के लिए 5 ड्राईवर की जरुरत पड़ती है। ये मशीन 16.56 मेगावाट के एकस्टनल पावर सोर्स से चलती है। इस मशीन की टॉप स्पीड 32 .8 फीट पर मिनट है।