LIZARD (छिपकली): जब आप अपने घर में छिपकली को देखते हैं तो क्या करते हैं? शायद उसे भागने में जुट जाते हैं। ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं। लेकिन क्या ऐसा करना सही है ? आज हम आपको बताएंगे कि छिपकली दिखने पर क्या करना चाहिए खासतौर पर जब छिपकली घर में बने मंदिर के अंदर दिखे।
जीव जंतुओं और मनुष्यों के बीच प्रकृति का अपना एक अलग संबंध होता है। शास्त्रों में छिपकली को देखने और उससे जुड़ी कई गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। जिसकी जानकारी अगर आपको मालूम होती है तो आप अपने जीवन में हर बुलंदी को पा सकते हैं।
छिपकली
भारतीय ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार छिपकली को देवी लक्ष्मी का प्रतीक बताया गया है। छिपकली का दिखना एक शुभ संकेत है। यदि ये छिपकली मंदिर में देखे तो समझिए आप बहुत सौभाग्य शाली हैं, क्योंकि इससे आपको चमत्कारी फल प्राप्त होते हैं।
शगुन शास्त्र
शास्त्रों में विख्यात शगुन शास्त्र के अनुसार छिपकली का किसी खास समय पर दिखना, जमीन पर दिखना, शरीर पर गिरना भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं की ओर इशारा करता है। इसके अलावा छिपकली का शरीर के किसी खास अंग पर गिरना भी भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं को दर्शाता है।
ये चीज आपने बहुत बार सुनी होगी कि दीपावली के दिन अगर छिपकली दिख जाए तो उसे माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। और ऐसा माना जाता है कि इस दिन छिपकली आपके ऊपर पड़ जाए तो घर में वर्षों तक के लिए सुख-समृद्धि आती है। लेकिन आप शायद ही जानते होंगे कि छिपकली के एक प्रयोग के माध्यम से हम अनेकों लाभ उठा सकते है।
इसके संबंध में एक बहुत ही असरदार टोटका हम आपके लिए आज लेकर आए है तो जानते है कि ऐसा कौन सा बहुत सरल काम है जिसको करने से हम अपनी किस्मत बदल सकते है और साथ ही अपने जीवन में तरक्की को पा सकते है और जिससे अपने जीवन के तरक्की के मार्ग खुल जाए।
दोस्तों अगर आपको छिपकली दिख जाए तो सरल टोटका करके आप अपने जीवन में धन आगमन के मार्ग खोल सकते हैं। तो जब भी आपको घर में छिपकली दिखे तो तुरंत भगवान की मूर्ति के पास रखा सिंदूर और चावल लाए और उसे दूर से ही छिपकली के ऊपर छिड़कते हुए जो कोई आपके मन में मुराद है उसको मन में बोले और ये कामना करें कि आपकी मुराद पूरी हो जाए।
शास्त्रों में छिपकली को एक पूजनीय प्राणी माना गया है। इसके पूजन-अर्चन से धन से संबंधित परेशानियां खत्म हो जाती है और आपके जीवन में कभी भी कोई कष्ट नहीं रहता है। लेकिन दोस्तों छिपकली आपके जीवन में कभी भी आती है। लेकिन ऐसे नहीं कि आपने कभी भी दीवार पर छिपकली को देख लिया और आप ये उपाय करने लग जाए। बल्कि विशेषकर संध्या काल के समय जब आप पूजा करने वाले होते हैं। उस समय ही आपको ध्यान रखना चाहिए और ये उपाय करना चाहिए।
छिपकली एक ऐसा जीव है जो देखते ही लोगों को घिन आती है। इससे डर या इसे भगाकर आप अपना ही नुकसान करते हैं। क्योंकि दोस्तों इसे माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और इसकी पूजा करने से शुभ संकेत मिलते हैं। लेकिन जब दीपावली की सफाई करें या जब भी कभी आप अपने घर में सफाई कर रहे होते हैं और आपके सामने मरी हुई छिपकली आ जाए तो ये एक अशुभ संकेत माना जाता है।
तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपके हाथों से सफाई करते हुए छिपकली या उसका कोई बच्चा मर जाए तो तुरंत उसका संस्कार कर दें। यानी कि जमीन में खोदकर उसको दबा देना चाहिए, इससे आप हत्या के पाप से बच जाएंगे। और माता लक्ष्मी भी आपसे नाराज नहीं होंगी।
इसी तरह अब बात करते हैं कि ऐसे कौन से संकेत हैं, जिससे आप अपने जीवन में घटनाओं का अंदाजा लगा सकते हैं। दोस्तों, अगर आप खाना खा रहे होते हैं और आपको किसी छिपकली की आवाज सुनाई देती है, तो ये बहुत ही शुभ माना जाता है। ये आपके जीवन में अचानक कोई धन प्राप्ति का संकेत देता है। कोई शुभ समाचार मिलने का संकेत देता है या फिर ये आपको कोई शुभ फल मिलने का संकेत हो सकता है।
और अगर आपको छिपकली का कोई समागम दिख जाए तो इसका मतलब है कि आपका कोई पुराना मित्र आपसे मिलने वाला है और आपके जीवन में कोई संकेत मिल रहा है आप जो ढूंढ रहे थे, आप जिस व्यक्ति से मिलना चाहते थे, वो व्यक्ति आपके सामने आए और अब आपको ऐसा लगेगा कि ये कैसे हो गया और इस प्रकार के आपके जीवन में कोई नए संकेत दिखाई देंगे।
एक ऐसी भी चीज है कि अगर आपको सपने में छिपकली मरी हुई दिखाई देती है तो इसका मतलब है कि आपके ऊपर कोई बड़ा कष्ट आने वाला है। या फिर आपको अपने जीवन में कुछ ऐसी खबर मिलने वाली है जिसका आपको पहले कोई अंदाजा ना हो। ये हमारे अच्छे और बुरे दोनों स्वभावों से जुड़ी हुई होती है। कहा जाता है कि अगर जाते-जाते इंसान के हाथ या सर पर छिपकली अचानक गिर जाए तो निकट भविष्य में मान-सम्मान मिलने का संकेत है।
ये भी कहा जाता है कि अगर घुटने में छिपकली गिर जाती है तो ये बहुत ही शुभ माना जाता है। अगर आपको खाना खाते समय छिपकली दिखाई दे तो समझ लीजिए आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है।लेकिन अगर आप खा रहे होते हैं और अचानक आपके पैरों में छिपकली आ जाती है तो कोई बीमारी आपके जीवन में आ सकती है। माना जाता है कि अगर आपके घर में छिपकली हो और आप लोग आपस में बातें कर रहे हैं और उसी समय अगर छिपकली आवाज करें तो इसका मतलब है कि आप जो बातें कह रहे हैं वो सच होने वाली है।
कहा ये भी गया है कि माथे पर छिपकली गिरती है तो इसका मतलब है कि आपको बहुत ही जल्द धन की प्राप्ति होने वाली है। साथ ही छिपकली किसी भी कीड़े या पतंगे पर झपटे और आप उसे देख लेते हैं या आप उसके बीच में आ जाते हैं तो समझ लीजिए किसी धन के आगमन के साथ-साथ ही धन का नुकसान भी होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। अगर ऐसा संकेत आपको मिले तो आपको इस बात को तुरंत ही समझ जाना चाहिए।
आपके शरीर पर छिपकली गिर जाए तो उससे भी आप कई चीजों का पता लगा सकते हैं। अगर छिपकली किसी के माथे पर गिरती है तो धन लाभ होता है। अगर दाहिने कान पर गिरे तो आभूषणों की प्राप्ति होती है। जबकि बाएं कान पर गिरने से उम्र लंबी होती है। लेकिन अगर छिपकली आपके बाल में यानी विशेषकर महिलाओं के जैसे लंबे बाल होते हैं वैसे बालों में फंस जाती है या उस पर गिरती भी है तो संभल जाइए। इसमें आपको कोई बुरी खबर आने के संकेत भी हो सकते हैं। इसलिए दोस्तों यहाँ जरूर ध्यान रखना चाहिए।
आप अचानक अपने घर के पूजा घर में छिपकली देख लेते हैं तो वहां पर आपको गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए। और साथ ही आप एक दीपक माता लक्ष्मी के लिए जलाकर आपकी जो भी मनोवांछित इच्छा है वो माता लक्ष्मी से मांग लेनी चाहिए। निश्चित तौर पर आपकी ये इच्छा पूरी हो जाती है। और साथ ही पूजा घर में ये घटना होने से आपका सारा काम भी बन जाता है।
अगर आपको लगता है कि बार-बार आपको अपने सपने में छिपकली झगड़ती हुई दिखाई देती है। आपको ऐसे सपने बार-बार आते हैं तो इसका मतलब है किसी प्रकार के विवाद में फंसने वाले हैं और उसका पूर्व संकेत आपको मिल रहा है। इससे आपको सावधान हो जाना चाहिए और आपको अपने जीवन में उसी अनुरूप कार्य करने चाहिए ताकि आपको अपने कार्य में असफलता हाथ ना लगे। आपको आपके कार्य में सफलता ही हाथ लगे।
तो ये थे छिपकली से जुड़े शगुन शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे संकेत जिन्हें व्यक्ति समय से पहले देखकर संभल जाता है तो अपने जीवन में सुख प्राप्त कर लेता है। लेकिन जब वो संभलता नहीं है तो उसके हाथ से कुछ गलतियां होती है और उसको उसका पछतावा भी करना पड़ता है।