ACTORS Who Hide Their RELIGION: दोस्तों भारत की सबसे बड़ी खूबसूरती ये है की यहाँ अलग अलग धर्म के लोग रहते हैं और हर क्षेत्र में अच्छा काम करके देश के प्रगति में अच्छा योगदान दिया है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी हर धर्म के लोगों ने अपना सिक्का जमाया है। खासकर के हिन्दू मुस्लिम एक्टर्स ने यहाँ हमेशा से ही मुस्लिम और हिन्दू एक्टर्स ने साथ मिलजुल कर काम किया है, यहाँ पर धर्म को लेकर कोई भेदभाव देखने को नही मिलता, ईद दिवाली साथ में मनाते हैं यहाँ पर कुछ एक्टर्स के नाम तो ऐसे हैं जिन्हें सुनकर लगेगा कि ये हिन्दू हैं पर असल में हैं मूसलमान।
दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप हिन्दू समझते हैं ……
आयशा टाकिया
टार्जन द वंडर कार में डेव्यु करने वाली आयशा टाकिया को भला कौन नही जानता, जिसने बाद वांटेड में सलमान खान के अपोजिट काम कर के रातोरात सुर्ख़ियों में आ गयी थी, लेकिन बहुत कम लोगों में पता है फिल्मो में आने से पहले से वो चार साल की उम्र में शाहिद कपूर के साथ कोम्प्लान का एड कर चुकी थी। अपने करियर में उन्हौने कुछ चुनिन्दा फिल्मे ही की हैं और अब वो 12 साल से फिल्मो से दूर है। आयशा टाकिया का जन्म 10 जनवरी 1986 को मुंबई में हुआ था, इनके पिता का नाम निशित और माँ का नाम फरीदा है। साल 2009 में आयशा टाकिया ने अपने बॉयफ्रेंड फरहान आजमी के साथ निकाह कर लिया, जबकी शादी से पहले आयशा ने इस्लाम धर्म को अपना लिया था।
ममूटी
दोस्तों बहुत सारे लोग साउथ सुपर स्टार ममूटी को हिन्दू समझते हैं जबकि वो मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं आपको बता दें ममूटी ने तेलुगु मलयालम ,कन्नडा के अलावा हिंदी फिल्मो में भी काम किया है ,ममूटी का जन्म 7 सितम्बर 1951 को एक मुस्लिंम परिवार में हुआ था इनका असली नाम मोहम्मद इस्माइल है 3 नेशनल अवार्ड्स ,सात केरला फिल्म स्टेट्स फिल्म अवार्ड्स ,13 फिल्म फेयर अवार्ड्स जितने वाले ममूटी आज भी लोगों के दिलो पर राज करते हैं इनके बेटे दुलकर सलमान ने सीता रमण जैसी हिट मूवी में भूमिका निभाई थी , और अपने पिता की तरह कई अवार्डस अपने नाम किये हैं ,आज के समय में दूलकर सलमान भी अपने पिता की तरह साउथ के बड़े सुपर स्टार बनकर उभरे हैं
अर्जुन
दूरदर्शन पर साल 1988 से 1990 के बीच प्रसारित हुआ टीवी सीरियल महाभारत आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। इस सीरियल में काम करने वाले एक्टर्स ने अपने किरदारों को परदे पर जिवंत कर दिया था, और उनमे से एक किरदार था अर्जुन का, महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाकर मशहूर हुए एक्टर फिरोज खान की माने तो अर्जुन का किरदार निभाने के बाद भी जब उन्हें काम नही मिला तो बी आर चोपड़ा ने उन्हें नाम बदलने का सुझाव दिया फिर उन्हौने अपना नाम अर्जुन रख लिया जबकि लोगो को काफी वक्त तक लगता रहा की उनका असली नाम अर्जुन है।
धर्मेन्द्र
धर्मेन्द्र बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं , इन्हो ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी हैं। अपने समय में जितना फेमस वो अपने काम को लेकर हुए उसी तरह अपने लव अफेयर को लेकर हमेशा चर्चा में रहते थे। उनमे से हेमा मालिनी के साथ उनकी लव स्टोरी काफी सुर्खियाँ बटोरी थी,ये लव स्टोरी इतनी दिलचस्प हैं की क्या कहे? धर्मेन्द्र हेमा मालिनी ने वाकई अपने प्यार के लिए वो सबकुछ किया जो इश्क में पागल हर प्रेमी जोड़ा करने को तैयार हो जाता है, एक्टर अपने लेडी लव को इतना चाहते थे की उनके लिए सब कुछ कर गुजरने को तैयार रहते थे, दोनों ने समाज की हर पाबन्दी को तोड़कर अपने इश्क को मुकम्मल किया।आपको बता दें धर्मेन्द्र उस समय आलरेडी शादीशुदा थे, उनकी पत्नी प्रकाश कौर से उनके चार बच्चे थे, लेकिन हेमा के प्यार पागल धर्मेन्द्र ने उन्हें तलाक तक देना चाहां, लेकिन पत्नी के न मानने पर धर्मेन्द्र से दिलावर खान बनकर धर्मेन्द्र ने इस्लाम धर्म अपना कर हेमामालिनी से शादी रचा ली।
राखी सावंत
ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने फिल्मो में तो कुछ खास काम नही किया है लेकिन किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती है। कभी उनका बयान चर्चा में आ जाता है तो कभी किसी से उनका विवाद तो कभी पैपराजी को पोज देते हुए नजर आ ही जाती है।
राखी की अगर बात करे तो राखी का असली नाम नीरू भेडा है इनका जन्म 25 नवम्बर 1978 को मुंबई में हुआ था। इनके सौतेले पिता का नाम आनद सावंत है जो पुलिस कांस्टेबल थे और माँ का नाम जया भेडा है। जब वो फिल्मो में डेब्यू किया तो अपना नाम राखी सावंत रख लिया, इसके बाद राखी ने आदिल खान से शादी करके इस्लाम धर्म को कुबूल कर लिया और राखी से फातिमा बन गयी इतना ही नही राखी का आदिल के साथ तलाक के बाद भी वो इस्लाम को फॉलो करती है।
तब्बू
90 की ये मशहूर एक्ट्रेस बाजार फिल्म में चाइल्ड एक्टर के तौर पे तो पहला पहला प्यार में लीड एक्ट्रेस के तौर पे डेब्यू किया ,तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हासमी है, जो उनके पिता जमाल अली हाशमी से मिला वो पाकिस्तान के एक्टर थे और बोर्डर पार करके हिंदुस्तान सिर्फ तब्बू की माँ रिजवाना हाश्मी के साथ रहने के लिए आये थे, जो हैदराबादी मुस्लिम परिवार से थी, हालाँकि जब तक तब्बू 3 साल की हुयी उनके पिता उन्हें और उनकी माँ को छोड़कर चले गये पर फ़िल्मी जगत से इनकी डोर फिर भी जुडी रही क्योंकि पद्मश्री अवार्ड पाने वाली ये अदाकारा शबाना आजमी की भांजी भी है और तब्बू की स्कूल टीचर माताजी खुद भी दिलजला फिल्म में जैकी श्राफ की माँ का किरदार निभा चुकी है।
दिलीप कुमार
दोस्तों दिलीप कुमार को बॉलीवुड का ट्रेजडी किंग कहा जाता था, दिलीप कुमार ने बड़े परदे पर सालो तक राज किया, वो अब भले ही हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी फिल्मे और उनका अभिनय आज भी लोगों के बीच जिन्दा है, दिलीप कुमार को आज तक कई लोग हिन्दू समझते हैं पर आपको बता दें की दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान है, साल 1944 में आई फिल्म ज्वार भांटा के समय अभिनेत्री देविका रानी ने युसूफ खान का नाम बदलकर दिलीप कुमार रख दिया था।