Sridevi: दोस्तों करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, काजोल ही नही बल्कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने इन्ही की फिल्म देख देखकर एक्टिंग सीखी है, ये साउथ में दर्जनों फिल्मे करने के बाद बॉलीवुड में आई, फिल्मे की और बन गई बॉलीवुड की फर्स्ट फिमेल सुपर स्टार। आप समझ ही गए होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं, जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे हैं श्रीदेवी जी की।
वैसे तो श्रीदेवी जी के बारे में काफी सारी स्टोरीज आपको पता होगी लेकिन आज का टोपिक कुछ अलग है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की कब श्रीदेवी संजय दत्त से इतना डर गयी की उन्हौने संजय दत्त के साथ अपने 40 साल के फ़िल्मी करियर में सिर्फ एक ही फिल्म की, वो भी मज़बूरी में। साथ ही बताएँगे कि कैसे श्रीदेवी ने पूरे 40 सालों तक संजय दत्त से दूरियाँ बनाए रखी।
दोस्तों श्रीदेवी जी ने अपने समय के सभी एक्टर्स के साथ काम किया है, इन्फेक्ट अपने टाइम के बाद आए नये हीरोज के साथ भी उन्होंने काम किया है। श्रीदेवी ने किसी के साथ काम नही किया है तो ये उन्ही की मर्जी होगी, वर्ना बॉलीवुड का हर एक शख्स उनके साथ काम करना चाहता था। लेकिन सोचने वाली बात ये है की श्रीदेवी जिनका बॉलीवुड का करियर 40 साल का रहा और इन पुरे सफ़र में उन्होंने संजय दत्त के साथ मात्र एक फिल्म में काम किया।
सब जानते हैं की श्रीदेवी बॉलीवुड में आने से पहले कई साउथ इंडियन फिल्म्स में काम कर चुकी थी और वहां की सुपर स्टार रह चुकी है, और धीरे-धीरे उन्होंने अपना कदम बॉलीवुड की तरफ बढ़ाना शुरू कर दिया। उन्होंने 70 के दशक में बॉलीवुड के कुछ फिल्मो में काम किया जैसे की ‘रानी मेरा नाम, सोलहवां सावन और जुली, लेकिन इन फिल्मो से श्रीदेवी को पहचान नही मिली। इसके बाद साल 1983 में श्रीदेवी ने यह डिसाइड कर लिया था की वो साउथ इन्डियन फिल्मे बिल्कुल नही करेगी और अपना पूरा ध्यान बॉलीवुड फिल्मो पर ही लगाएगी, यही कारण था की उन्होंने अपना बॉलीवुड की तरफ इंटरेस्ट बढ़ा दिया। 1983 में श्रीदेवी ने फिल्म की ‘हिम्मतवाला, इस फिल्म में उनके लीड हीरो थे जीतेंद्र और ये फिल्म सुपर हिट रही, इस फिल्म में श्रीदेवी को बॉलीवुड मे भी रातों-रात सुपर स्टार बना दिया। फिर क्या था श्रीदेवी को आगे उस टाइम के सुपर स्टार्स के साथ फिल्मे ऑफर होने लगी।
श्रीदेवी ने कम ही समय में बॉलीवुड के हर सुपर स्टार्स के साथ काम कर लिया था जैसे अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, राजेश खन्ना, अपने से पहले सुपर स्टार्स ही नही बल्कि अपने टाइम के एक्टर्स जो की टॉप पर चल रहे थे उनके साथ भी श्रीदेवी ने काफी फिल्मे कर ली थी जैसे की सनी देओल, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्राफ, अनिल कपूर, ऋषि कपूर लेकिन एक ऐसे एक्टर है जिनके साथ श्रीदेवी ने उस टाइम काम नही किया। ये एक्टर हैं सजय दत्त…
इतने सारे एक्टर्स के साथ काम किया तो संजय दत्त कैसे छुट गये? तो आइये इसके पीछे का कारण जानते है ….
जिस टाइम श्रीदेवी हिम्मतवाला की शूटिंग कर रही थी, तब संजय दत्त भी इंडस्ट्री में नए-नए आये थे। उनकी फिल्म रॉकी रिलीज हो गयी थी वो सुपर स्टार बन चुके थे, लेकिन जैसा की सब जानते हैं की उन दिनों संजय दत्त बुरी आदतों में घिरे हुये थे, उन्हें नशे की आदत थी, वो या तो ड्रिंक करते रहते थे या फिर ड्रग्स पे हाई रहते थे, उन्ही दिनों संजय दत्त को पता चला की श्रीदेवी जो की साउथ की सुपर स्टार हैं वो अपनी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग यही मुंबई में ही कर रही है, संजय दत्त को जब यह बात पता चली तो वो बिना कुछ सोचे श्रीदेवी से मिलने के लिए उनके फिल्म की सेट पर चले गए। क्यूंकि संजय दत्त खुद एक स्टार थे उनके पिता बॉलीवुड के सुपर स्टार रह चुके थे, वो सुनील दत्त के बेटे थे, इसीलिए किसी भी हिंदी फिल्म के सेट पर जाना संजय दत्त के लिए कोई बड़ी बात नही थी। उन्हें कहीं भी एंट्री आसानी से मिल जाती थी और साथ ही उन्हें स्टार की ट्रीटमेंट भी मिलता था।
इसी तरह संजय दत्त एक दिन ड्रग्स की नशे में श्रीदेवी की फिल्म हिम्मतवाला के सेट पर पहुँच गये, वहां पर उन्होंने श्रीदेवी से मिलने की इच्छा जताई, तब उन्हें बताया गया की की श्रीदेवी जी अपने रूम में हैं, क्यूंकि संजय दत्त ड्रग्स में थे और वो सुपर स्टार के बेटे थे इसलिए इस टाइम पर कोइ उनसे पंगा भी नही लेना चाहता था। यही कारण था की किसी ने भी संजय दत्त को रोका नही की वो क्या कर रहे हैं, संजय दत्त श्रीदेवी जी के रूम पर गए और उन्होंने रूम का डोर ख़टखटाया तो श्रीदेवी ने पुछा की कौन है? तब संजय दत्त ने नशे की हालत में कहाँ की में हूँ रूम खोलो, तो श्रीदेवी ने रूम खोला नही एक बार खिड़की से झांका, श्रीदेवी ने जब खिड़की से झाँककर देखा तो नशे की हालत में संजय दत्त उनके रूम के दरवाजे पर खड़े थे, ये देखकर श्रीदेवी डर गयी और उन्होंने दरवाजा खोलने से मना कर दिया। सुनील दत्त साहब के बेटे और खुद एक सुपर स्टार किसी का दरवाजा ख़टखटा रहे हैं और अंदर से ना कह दिया तो उनका गुस्सा और तेज बढ़ गया और उन्होंने दरवाजा और जोर से ख़टखटाना शुरू कर दिया और चिल्लाना भी शुरू कर दिया।
संजय दत्त का यह रूप देखकर श्रीदेवी डर गयी और उन्होंने डर कर दरवाजा खोल दिया। संजय दत्त रूम के अंदर चले गए, संजय दत्त जो इस फिल्म के सेट पर श्रीदेवी से एज अ फैन मिलने आये थे। इस पूरे सीन के बाद उनका मूड ही बदल गया था और उन्होंने कमरे के अंदर जाते ही कुछ भी बोलना शुरू कर दिया जिसके बाद वहां का महौल ख़राब हो गया। फाइनली सेट के लोगों को वहां आना पड़ा, संजय दत्त को वहां से दूर ले जाना पड़ा और फिर उनसे रिक्वेस्ट की वहां से जाने के लिए, उसके बाद संजय दत्त वहां से चल गए और उनके दिमाग से भी ये बात निकल गई क्यूंकि वो तो नशे की हालत में थे। जो हुआ वो नशे की हालत में हुआ था और सब जानते हैं की संजय दत्त का नेचर ऐसा ही है, उन्हें गुस्सा भी जल्दी आता है और गुस्सा ठंडा भी जल्दी हो जाता है। लेकिन इस किस्से के बाद श्रीदेवी संजय दत्त से इतना डर गयी थी की उन्होंने संजय दत्त के साथ कभी भी फिल्म न करने का फैसला कर लिया था और इसके बाद से ही श्रीदेवी को कभी भी अगर संजय दत्त के साथ कोई फिल्म ऑफर होती थी तो वो कोई न कोई वजह बताकर उस फिल्म को करने से मना कर देती थी।
इसके बाद श्रीदेवी और संजय दत्त अपने अपने करियर पर निकल गये, संजय दत्त के करियर में इस दौरान काफी उतार चढाव आए, वो ड्रग्स रिहेब के लिए युएस चले गये उसके बाद फिर से भारत आकर उन्होंने अपने करियर की नयी शुरुआत भी कर ली, साथ ही उन्होंने साजन जैसी हिट फिल्म भी दे दी थी। संजय दत्त का बॉलीवुड में इमेज पूरा चेंज हो चूका था, लेकिन वही अगर हम बात करें श्रीदेवी की तो उनके दिमाग में तो वही वाले संजय दत्त छ्प चुके थे। 10 साल बीत चुके थे लेकिन फिर श्रीदेवी के दिमाग से वो डर निकला नही था और इसलिए उन्होंने खुदा गवाह फिल्म से संजय दत्त को निकलवा कर नागार्जुन को रखवाया था, खुदा गवाह फिल्म जब रिलीज हुयी तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गयी और इसके साथ ही श्रीदेवी के अरमान भी ख़तम हो गये, क्यूंकि उनका करियर ढलान पर आने लगा था, उनका स्टारडम का ग्राफ निचे खिसकने लगा था, क्यूंकि उनकी जगह माधुरी दीक्षित, जुही चावला और मीनाक्षी शेषाद्री जैसी नई एक्ट्रेसेस ने ले ली थी।
इसके बाद श्रीदेवी को एक फिल्म ऑफर हुयी, ये फिल्म थी गुमराह। इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे थे यश जौहर और इस फिल्म के डायरेक्टर थे महेश भट्ट, यश जौहर की इच्छा थी की इस फिल्म में अगर कोई एक्ट्रेस हो तो वो सिर्फ और सिर्फ श्रीदेवी ही होनी चाहिए, वही महेश भट्ट चाहते थे की इस फिल्म में वो एज अन एक्टर उनके बेस्ट फ्रेंड याने की संजय दत्त को लें जिनके साथ वो नाम और सड़क जैसी फिल्मे बना चुके है। श्रीदेवी जिन्होंने एक टाइम पर जमीन फिल्म के लिए डायरेक्टर रमेश सिप्पी के सामने एक शर्त रख दी थी की इस फिल्म में वो काम तभी करेंगी जब संजय दत्त का उनके साथ एक भी सीन नही होगा। यही कारण था की रमेश सिप्पी ने जमीन फिल्म में श्रीदेवी के सामने विनोद खन्ना को लिया और इधर संजय के सामने माधुरी को लिया। हालांकि आगे जाकर यह फिल्म डब्बाबंद हो गयी, लेकीन कहा जा सकता है की एक टाइम पर जो श्रीदेवी संजय दत्त के साथ एक सीन में नही आना चाहती थी वो अब संजय दत्त के साथ पूरी फिल्म कर रही थी। कहा जाता है गुमराह फिल्म की शूटिंग के दौरान भी श्रीदेवी और संजय दत्त के बीच बातचीत बिलकुल बंद थी, ये एक दुसरे के साथ तभी दिखाई देते थे जब इनको सीन देना होता था, सीन ख़तम होते ही ये दोनों अपने अपने रूम में चले जाया करते थे। ये फिल्म बनकर तैयार हुयी और इसके बाद इस फिल्म को रिलीज किया गया, इस फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया लेकिन इस फिल्म से श्रीदेवी को कोई फायदा नही हुआ, क्यूंकि उनकी उम्र उस पड़ाव पर आ गयी थी जिस पड़ाव पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का करियर ख़तम होने लगता है।
इस फिल्म के बाद संजय दत्त ने काफी फिल्मे की और वो फिल्मे करते रहे। वही अगर बात करें श्रीदेवी की तो उनकी जगह माधुरी दीक्षित ने ली थी और आगे चलकर काजोल भी आ चुकी थी। श्रीदेवी धीरे धीरे गायब होने लगी थी। इसके बाद जब करण जौहर ने फिल्म कलंक अनाउंस की तो तो उस फिल्म में माधुरी वाला रोल पहले श्रीदेवी ही करने वाली थी, यहाँ तक की श्रीदेवी ने स्क्रिट सुन ली थी और इस फिल्म के काफी रिहर्सल भी कर चुकी थी लेकिन इसी दौरान श्रीदेवी जी मौत हो गयी और उनकी जगह इस फिल्म में माधुरी को लिया गया।
इस आर्टिकल में बस इतना ही, बने रहिए Climax न्यूज़ के साथ। धन्यवाद्