Poonam Pandey: दोस्तों कुछ लड़कियां बॉलीवुड में काम पाने के लिए या यहाँ टिके रहने के लिए कुछ भी कर सकती है, किसी एक्टर, प्रोड्यूसर के साथ बिना शर्त रात गुजार सकती है। इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सारी एक्ट्रेस हैं, मैं किसी का नाम नहीं लूँगा। लेकिन Meetoo के दौरान बहुत सारी एक्ट्रेस ने प्रोडूसर्स, डायरेक्टर्स के उपर आरोप लगाए थे।
आज के इस आर्टिकल में हम एक महान एक्ट्रेस के बारे में बात करने वाले हैं जिसने फिल्मो में ना के बराबर काम किया है, लेकिन उसकी नेटवर्थ देखकर आपके होश उड़ जायेंगे। आप सोचेंगे आखिर ये करती क्या है? इस आर्टिकल का विडियो आपको देखना हो तो विडियो आर्टिकल के निचे है:-
शुरुआती जीवन
जी हाँ दोस्तों वो एक्ट्रेस है पूनम पांडे, पुनम पांडे का जन्म हुआ था 11 मार्च 1991 को कानपुर उत्तर प्रदेश में, लेकिन इसके माता-पिता मुंबई शिफ्ट हो गये थे। मुंबई में ही पली बढ़ी और इसने 10th क्लास तक की पढाई पूरी की। इसके बाद ये मोडलिंग और फिल्मो में आने के लिए ट्राई करने लगी। हालाँकि इसके जो पेरेट्स थे वो नही चाहते थे की उनकी बेटी किसी ऐसी इंडस्ट्री में जाये जहाँ लड़कियों को पूरे कपड़े उतारने पड़ते हों, लेकिन अपनी बेटी के जिद के आगे उनकी एक न चली। ये 15 -16 के एज से ही इंडस्ट्री में आने को फडफड़ाने लगी थी।
करियर
शुरुआत में इसने Per Day के हिसाब से कुछ मोडलिंग असाइनमेंट में काम किया, लेकिन उनमे ये बहुत ज्यादा या बहुत बड़े असाइनमेंट हासिल नही कर पायी, एक दो साल के बाद में ये साउथ फिल्मो में भी ट्राई करने लगी, लेकिन इसे कहीं भी मौके नही मिल रहे थे। इसे भी धीरे धीरे समझ में आने लगा कि ये एक्ट्रेस नही बन पायेगी, इसके लिए इसे सॉर्टकर्ट लेना ही होगा।
2011 World Cup विवाद
पूनम पांडे सबसे पहले चर्चा में आई साल 2011 में जब One Day Cricket का World Cup चल रहा था, उस समय इसने बयान दिया की अगर इंडियन टीम वर्ल्ड कप जीत जाती है तो ये टीम के खिलाडियों के सामने कपडे उतार देगी। लेकिन इसने अपना वादा नही निभाया और टीम के खिलाडियों को मन मारकर रहना पड़ा। इसके बाद इसने साल 2012 में न्यूड पोज दिया, जब कलकत्ता नाईट राइडर्स की टीम आईपीएल जीती। पूनम ने अभी कुछ दिन पहले 2011 में World Cup के ऊपर जो न्यूड होने वाला ब्यान था, उस पर इसने बात की, इसने कहा की मुझे मौके नहीं मिल रहे थे, मैं कैसे भी करके कुछ बड़ा करना चाहती थी, लोगों की नजरों में आना चाहती थी। तब मैंने रेडिओ मिर्ची पर एक बयान दिया जिससे में रातों-रात चर्चा में आ गयी, मैंने Cricket World Cup जितने पर पूरी तरह से ओपन होने की बात कही। लेकिन असलियत ये थी की मुझे क्रिकेट के बारे में जरा सी भी नॉलेज नही थी की इन्डियन टीम में कितने प्लेयर होते हैं, प्लेयर्स के नाम क्या हैं मुझे कुछ नही पता था, मैं बस मिडिया की सुर्खियाँ बनना चाहती थी, और में बनी। लेकिन जब टीम World Cup जीत गयी तो मेरे घर में कोहराम मच गया। एक तरफ माँ मुझे मार रह थी, दूसरी तरफ मेरे पिता चिल्ला रहे थे, घर का माहौल युद्ध का मैदान बन चूका था, उन लोगों को डर था की मुझे अब न्यूड होना पड़ेगा। लेकिन ये मेरे लिए एक बहुत बड़ा मौका था। हालाँकि मैं अपने पेरेंट्स की वजह से कपड़े नही उतार पायी। इसके एक साल बाद मैंने कलकत्ता के IPL जितने पर न्यूड पोज दिया, जो मेरी लाइफ का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
फ़िल्मी सफ़र
पूनम पांडे एक Flop एक्ट्रेस हैं, इसने अपना करियर जो शुरू किया था वो विवादों से किया, न्यूड फोटोशूट्स से इसे दो फायदे हुए, एक तो इसे बॉलीवुड की बी ग्रेड फिल्म ‘नशा’ मिल गयी और दूसरा फायदा ये हुआ की इसे प्राइवेट पार्टीज में बुलाने लगे, और मुंह मांगी कीमत मिलने लगी। इसने अभी तक मात्र तीन हिंदी फिल्मे की हैं। दो साउथ की फिल्म की हैं और एक भोजपुरी फिल्म में काम किया है
इसने दो तीन टीवी शो भी किये हैं। ये साल 2011 में ‘खतरों के खिलाडी’ शो में आई और 2022 में ‘लोकअप’ में दिखाई दी।
एडल्ट एप
उसी समय इसने अपना एक एप बनवाया, उस एपलिकेशन पे आये दिन अपनी न्यूड विडियोज और फोटोज पोस्ट करती थी। लास्ट टाइम इसने अपनी एक पोर्न वीडियो पोस्ट की तो Google बुरा मान गया और उसने उसकी एप ब्लाक कर दिया। एप ब्लोक होने पर इसने एक बार एक बयान दिया था की मैं एक इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट हूँ, इसलिए Google ने इसका एप बैन कर दिया। लेकिन मैं अगर किसी ब्रांड से जुड़ी होती तो मेरी एपलिकेशन कभी भी बैन नही होती।
नेटवर्थ
पुनम पांडे ने 10-12 सालों में गिनती के 5–6 प्रोज्रक्ट्स किये हैं और उसमे भी नाम मात्र के रोल थे। लेकिन इसकी नेटवर्थ की अगर बात की जाए तो इसकी नेटवर्थ है 52 करोड़ रूपए 2022 में। अब तो और भी 4 -6 करोड़ रूपए जुड़ चूका होगा, मतलब बिना काम के 50–55 करोड़ रूपए कमाना आसान नही होता, बहुत मेहनत लगती है, बहुत भाग दौड़ करना पड़ता है।
पूनम पाण्डेय की शादी
आज बॉलीवुड में हर किसी को पता है की पूनम पांडे क्या करती है, अपनी इसी इमेज का फायदा लेने के लिए सेम बॉम्बे नाम के एक प्रोड्यूसर के साथ में इसने शादी की। इसकी शादी हुयी थी 2020 में और 2021 में इन दोनों का तलाक हो गया।
पिछले साल जब यह लोकअप शो में आई थी इसने अपनी शादी पर काफी सारी बातें की, तब इसने बताया की इसने चार साल कैद में काटे। इसने बताया की इसके पति के घर में हर रोज मारा पीटा जाता था, इसके कपड़े पहनने पर भी पाबंधी थी, मुझे फ़ोन छूने की भी परमिशन नही थी, मैं अपने डॉग से प्यार करती तो भी मारा पिटा जाता,मैं मेकअप करके अपने चोट के निशान छिपाती, मुझे घर में घुमने की या किसी दुसरे कमरे में जाने की कभी भी इजाजत नही मिली। मेरे पति का एक बहुत बड़ा घर था लेकिन में खुली हवा में साँस लेने के लिए छत पर भी नही जा सकती थी, वो चार साल मैंने जेल से भी बदत्तर हालत में मैंने काटे। पूनम ने लोकअप शो में चार साल का जिक्र बार-बार किया, मतलब दुखड़ा रोया, लेकिन इसकी शादी मुश्किल से 10 दिन भी नही चली और कोर्ट में केस जाने पर एक साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया था। चार साल तक इसने मार किससे और कब खायी। सेम बोम्बे से इसकी शादी हुयी एक सितम्बर 2020 को, इस शादी में मुश्किल से 15-20 लोग शामिल हुए थे, वो भी इन दोनों की फेमिली और बहुत खास ख़ास दोस्त थे, क्यूंकि सितम्बर 2020 में कोविड 19 अपनी पिक पर था, उस टाइम पाबंधी लगी हुयी थी।
1 सितम्बर 2020 को शादी होती है, 11 सितम्बर 2020 को इसने पुलिस में एफ आई आर कर दी की इसके पति ने इसको टॉर्चर किया, पति गोवा में अरेस्ट हो जाता है, लेकिन कुछ दिन के बाद वो बेल पर बाहर आ गया और इसके बाद इनका सिर्फ केस चल रहा था, ये दोनों फिर कभी साथ नही रहे, मतलब 10 दिन की शादी और फिर अलगाव। और अगर चार साल के अफेयर में भी अगर ये टॉर्चर हो रही थी तो अफेयर भी इसका डेढ़ साल लम्बा ही चला, तब भी टोटल ढाई साल हुए, चार साल तो कैसे भी नही हो पा रहे हैं। जब इसकी सेम बॉम्बे से लड़ाई हुयी तब सोशल मिडिया पर इसको काफी ज्यादा ट्रोल किया गया की ये सब पब्लिसिटी स्टंट है और ये शादी कम पब्लिसिटी स्टंट ज्यादा है।
इसका अफेयर कुछ दिन करन बोहरा के साथ भी रहा, लेकिन ऐसी लड़कियां अफेयर नही करती, क्यूंकि इनका काम ठेकेदारी का होता है और ठेका भी बहुत ज्यादा लम्बा नही होता, वो बस एक रात का दो रात का या फिर ज्यादा से ज्यादा एक हफ्ते का, लेकिन ज्यादातर एक दो रात तक ही लिमिट होती है, क्यूंकि एक रात के बाद सामने वाले को मिलना तो कुछ नही है बस अपने मन को तसल्ली देनी होती है।
इसकी शादी वाली सारी बातें फेंक थी की इसको मारा पिटा जाता था, दुसरे कमरे में बैठने की या छत पर जाने की परमिशन नही थी, ये सारे के सारे आरोप पब्लिसिटी स्टंट थी।
आपको क्या लगता है सच में पूनम पांडे के साथ अन्याय हुआ है कमेन्ट बॉक्स में कॉमेट करके जरूर बताये।