Jividha Sharma: आज के हमारे इस आर्टिकल में हम एक ऐसी ही खूबसूरत अदाकारा की बात करने वाले है जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर लाखों दर्शकों का दिल जीता था उनकी मासूमियत और होंठों के नीचे काले तिल के लिए युवा दर्शकों का वर्ग उन्हें जाना करता था, उन्होंने जिस फिल्म से बतौर मुख्य अभिनेत्री बॉलीवुड में शिरकत की थी वो अपने समय की एक बेहद सफल और दर्शकों की अज़ीज़ फिल्म रही।
आज के हमारे इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं अभिनेत्री ‘जिविधा शर्मा’ के बारे में जिन्होंने ये दिल आशिकाना में पूजा का किरदार निभाकर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म का म्यूजिक, फिल्म की स्टोरीलाइन इसके कलाकार सभी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। पर जिस तरह की कामयाबी उनकी इस फिल्म को मिली उस तरह की सफलता जीविधा के करियर को नहीं मिल पायी और एक समय के बाद वो बड़े पर्दे से गायब हो गयी।
तो आइए दोस्तों आपको अपने इस आर्टिकल के ज़रिए हम बताते है आखिर ये दिल आशिकाना की अभिनेत्री जिविधा शर्मा आजकल कहाँ है और वो अचानक ही बड़े पर्दे से गायब कैसे हो गयी। इस आर्टिकल का विडियो आपको देखना हो तो विडियो आतिकल के निचे है:-
शुरुआती जीवन
दोस्तों बात करें जीविधा के शुरुआती जीवन की तो इनका जन्म 10 दिसंबर 1980 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था। जीविधा एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती है, जीविधा शर्मा को जीविधा आस्था के नाम से भी इंडस्ट्री में जाना जाता है। इनके परिवार के अन्य सदस्यों से जुड़ी जानकारियाँ उपलब्ध नहीं है। वो बचपन से ही फिल्मों की दमकती दुनिया में किस्मत आज़माना चाहती थी। शायद इसलिए उन्होंने बेहद कम उम्र में ही ऑडिशन देने शुरू किए।
फ़िल्मी सफ़र
दोस्तों जिविधा का पहला काम था फिल्म ताल में एक छोटा सा किरदार जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय की छोटी बहन की भूमिका निभाई थी, जी हाँ आपको जानकर आश्चर्य होगा पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ताल से की थी। सुभाष घई और ऐश्वर्या के साथ पहली फिल्म करने वाली जीविधा को आपने ताल के फेमस सॉंग में ऐश्वर्या के साथ बारिश में डांस करते देखा होगा। इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री नहीं थी इसलिए उन्हें नोटिस नहीं किया गया।
अभिनय के साथ साथ उन्होंने मॉडलिंग में भी अपनी किस्मत आजमाई, उनकी पर्सनालिटी बेहद आकर्षक थी इसलिए मॉडलिंग में उन्होंने सफलता पायी और एक जाना माना चेहरा बन गयी। 1999 में आयी फिल्म ताल में भले ही उन्हें सुर्खियाँ ना मिली हो पर 2002 में आयी फिल्म ये दिल आशिकाना ने जीविधा को सफलता की ऊँचाइयों पर पहुँचा दिया, और वो रातों-रात स्टार बन गई। उठा ले जाऊँगा तुझे मैं डोली में’ फिल्म में ये गाना जो जीविधा पर फिल्माया गया था वो काफी चर्चित हुआ था, पर अफसोस की बात ये है कि उन्हें बॉलीवुड में आगे कोई बहुत अच्छा ऑफर नहीं मिला। उनके बाकी करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने पंजाबी फिल्म और सीरियल में काफी काम किया है।
सन 2009 में उन्होंने पंजाबी फिल्मों में शिरकत की और उनकी पहली फिल्म थी मिनी पंजाब जिसमें गुरुदास मान के अपोजिट कास्ट किया गया था। उन्होंने यार अन्न्मुले, दिल ले गई कुड़ी पंजाब दी, लायन ऑफ़ पंजाब, दिल साडा लुटेया गया जैसी फिल्मों में काम किया।
टेलीविज़न
दोस्तों अब हम आपको बताते है जिविधा का हिंदी टेलीविज़न की ओर रुख कैसे हुआ। हुआ यूँ कि जिविधा की पहली हिट फिल्म ‘ये दिल आशिकाना में उनके साथ अरुणा ईरानी ने भी काम किया था, अरुणा इस फिल्म की प्रोडूसर भी थी और फिल्म में हीरो की माँ के रोल में भी थी। अरुणा जीविधा की पर्सनालिटी से इम्प्रेस थी, अरुणा ने ही जीविधा को ‘तुम बिन जाऊँ कहाँ’ और ‘जमीन से आसमान तक’ इन दो टीवी सेरिअल्स में कास्ट किया। अपने समय में ये दोनों टीवी सेरिअल्स काफी पोपुलर रहे।
आज अगर हम जीविधा के काम की बात करें तो वो कुछ पंजाबी फिल्मों में या फिर बॉलीवुड की फिल्मों में छोटे बड़े किरदार निभाते दिख जाती हैं। उन्हें 2016 में हृथिक रोशन की फिल्म मोहन जोदारो में रीना की भूमिका में देखा गया था। आजकल जीविधा ने बॉलीवुड से थोड़ा किनारा कर लिया है और इसकी वजह साफ है मनचाही किरदारों का ना मिल पाना। उनका करियर ग्राफ बुलंदियों को छूने में असफल रहा। फिलहाल जीविधा ने पंजाबी फिल्मों की ओर रुख कर लिया है। चूँकि वो खुद भी एक पंजाबी हैं तो पंजाबी फिल्मों में घुलने में उनको कोई परेशानी नहीं होती है।
निजी जीवन
दोस्तों बात जीविधा की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने सन 2000 की स्टार्ट में ही शादी कर ली थी। जिविधा अपनी पर्सनल लाइफ को डिस्कस करना पसंद नहीं करती इसलिए उनके पति या ससुराल से जुडी कोई खबर पब्लिक डोमेन में मौजूद नहीं है। इनके दो बच्चे भी है एक बेटा और एक बेटी जिन्हें मोहन जोदारो के सेट पर देखा गया था। जीविदा के बेटे का नाम विधान है और बेटी का नाम अष्टमी है। आज कल जीविदा पंजाबी फिल्में और अपनी गृहस्थी में काफी मशरूफ है, आजकल वो अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती है। हिंदी फिल्मों में मनचाहा काम ना मिल पाने से वो बॉलीवुड से अब दूर हैं।
दोस्तों ये थी फिल्म अभिनेत्री जिविधा शर्मा से जुड़ी खबर जिन्होंने कभी ये दिल आशिकाना से बॉलीवुड में काफी धूम मचाई थी। हमें उम्मीद है उनकी ज़िंदगी से जुड़ी जानकारियाँ जानकर आपको अच्छा लगा होगा। आर्टिकल को अंत तक पढने लिए धन्यवाद। ऐसी और भी आर्टिकल के लिए हमारे साथ बने रहे।