Deepika Padukone: नमस्ते दोस्तों जाने-माने फिल्म मेकर करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण के फर्स्ट एपिसोड के पहले मेहमान फिल्म स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बने….इस दौरान दोनों सितारों ने कई दिलचस्प बातें करण जौहर के साथ शेयर की |
इस एपिसोड में करण जौहर के साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी को लेकर कई दिलचस्प बातें बताई,
दीपिका पादुकोण ने खुलासा किया
इस दौरान करण के एक सवाल का जवाब देते हुए अदाकारा दीपिका पादुकोण ने खुलासा किया कि वो एक साथ कई सितारों को डेट कर रही थी जिसमें से एक रणवीर सिंह भी थे।
दीपिका ने कहा मैं कुछ दिनों के लिए सिंगल रहना चाहती थी। क्योंकि उस दौरान मैं कुछ बुरे ब्रेकअप से निकली थी, उस दौर में मैं किसी के साथ नहीं जुड़ना चाहती थी और सिर्फ मस्ती करना चाहती थी।
उस वक्त ये आए (रणवीर सिंह), उस दौरान हमने कमिटमेंट नहीं किया था। जब तक उन्होंने मुझे प्रोपोसे नहीं किया था। तब तक कोई रियल वाला कमिटमेंट नहीं था, और उस वक्त हम भी देखा जाए तो दूसरे लोगों को डेट करने के लिए स्वतंत्र थे। हम उस वक्त एक-दूसरे के पास वापस लौट आते थे। तो मैंने भी दूसरों को डेट किया लेकिन फिर मैं दिमागी तौर पर से रणवीर के साथ कमिटमेंट कर चुकी थी।
इसके बाद जब रणवीर सिंह से करण जौहर ने सवाल किया तो उन्होंने कहा मुझे पता था कि उस वक्त दो से तिन शूटर्स’ यानी दीपिका को डेट करने वाले थे। शुरू के छह महीनों में। इस जवाब पर दीपिका ने अजीब का चेहरा बनाया और हंसते हुए करण पूछते हैं। कौन थे वो लोग? इस पर दीपिका भी पूछती है कि हाँ कौन थे? तो रणवीर सिंह परेशान होने का चेहरा बनाते हुए कहते हैं अभी तो तुमने बोला कि मैं दूसरे लोगों को डेट कर रही थी और तुम वापस मेरे पास आती हो। अब तुम्हें याद नहीं आ रहा है। इस पर दीपिका संभलते हुए कहती हैं, हाँ, मुझे लोग याद नहीं है। रणवीर सिंह दीपिका की बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, मुझे सब अच्छे से याद है। इस दौरान रणवीर सिंह का रिएक्शन अब चर्चा का विषय बन गया है
रणवीर सिंह और पादुकोण की केमिस्ट्री को इस दौरान जहाँ कई लोगों ने बेहद प्यारा बताया। तो कई लोगों को उनकी केमिस्ट्री फेक लगी।
Reality Of Deepika Padukone
आज के इस ख़ास आर्टिकल में आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के ऐसे अनजाने फैक्ट्स बताऊंगा जिसके बारे में शायद आपको मालूम नही होगा , और जानने के बाद आप सोच में पड़ जायेंगे कि क्या सच में ऐसा है
दोस्तों दीपिका का जन्म 5 जनवरी 1986 को कोपेनहेगेन, डेनमार्क में एक सारस्वत ब्राम्हण परिवार में हुआ था , दीपिका के पिता का नाम प्रकाश पादुकोण जो की इंटरनेशल लेवल पर भारतीय बैटमिन्टन खिलाडी रह चुके हैं और माँ का नाम है उजाला उज्जला पादुकोण जो की एक ट्रेवल एजेंट हैं ।
दीपिका की शुरूआती पढ़ाई बंगलुरु से हुयी थी ,12th क्लास के बाद में दीपिका ने ग्रेजुएशन करने के लिए ओपन यूनीवर्सिटी में एडमिशन ले लिया, लेकिन उसी दौरान इसे मोडलिंग के ऑफर आने लगे और इसने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी, दीपिका सिर्फ 12th क्लास पास है, दीपिका बचपन में सिर्फ बैटमिन्टन खेलती थी और इन्टरकॉलेज में भी स्टेट लेवल पर काफी बैटमिन्टन खेला है।
दीपिका किंग फिशर कंपनी की केलेंडर गर्ल बनी
लेकिन कालेज आते आते दीपिका का रुझान मोडलिंग की तरह होने लगा, मोडलिंग के साथ दीपिका ने कई टीवी एड में भी काम किया था, साल 2005 में दीपिका ने मॉडल ऑफ़ द इयर का ख़िताब जीता था और तभी दीपिका पर नजर किंग फिशर कंपनी के मालिक विजय माल्या का पड़ा, विजय माल्या ने दीपिका को अपनी कम्पनी के केलेंडर के लिए अप्रोच किया और साल 2006 में दीपिका किंग फिशर कंपनी की केलेंडर गर्ल बनी।
दीपिका के मल्टी अफेयर्स रहे हैं
साल 2006 में दीपिका किंग फिशर के केलेंडर पर नजर आई और साल 2006 में ही दीपिका को अपनी पहली फिल्म “ऐश्वर्या” मिल गयी जो की एक कन्नडा फिल्म थी, इसके बाद साल 2007 में ही बॉलीवुड में डेब्यू भी हो गया फिल्म का नाम था “ओम शांति ओम, पहली ही फिल्म बड़े लेवल पर सक्सेस साबित हुयी दीपिका पादुकोण मोडलिंग के समय रिलेशनशिप में आई थी निहार पंड्या के साथ।
निहार और दीपिका एक दुसरे को डेट करने लगे, निहार एक मुंबई बेस्ड मॉडल है और दीपिका के साथ वह मोडलिंग भी करता था, हालाँकि इन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नही चला और जल्दी ही टूट गया।
दीपिका की पहली हिंदी फिल्म हिट हुयी तो दीपिका रातोरात स्टार बन गयी, इसके बाद दीपिका ने और कई बड़े बजट की फिल्मो में काम किया जैसे “बचना ए हसीनो, चांदनी चौक टू चाइना, लव आजकल और हाउसफुल । इसमें “बचना ए हसीनो” के दौरान दीपिका और रणबीर कपूर एक दुसरे के काफी ज्यादा करीब आ गये थे, और ये दोनों एक दुसरे के प्यार में पड़ गये ।
दीपिका और रणबीर का प्यार सबसे ज्यादा चर्चित अफेयर्स में से एक है, हालाँकि इन दोनों का अफेयर भी ज्यादा लम्बे समय तक के लिए नही रहा और एक डेढ़ साल के बाद में ही दोनों अलग हो गये थे।
दिपिका के अफेयर्स की लिस्ट में निहार के बाद अगला नाम आया एम एस धोनी का, जो भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान है, एम एस धोनी और दीपिका के अफेयर की खबरें मिडिया में चल ही रही थी कि तभी खबरे आने लगी कि दीपिका का अफेयर भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर यूवराज सिंह से भी चल रहा है।
कुछ रिपोर्ट्स के आधार ये भी कहा जाता है कि दीपिका धोनी और यूवराज दोनों को एक ही समय पर एक साथ डेट कर रही थी, और यही वजह रही की धोनी और यूवराज सिंह की दोस्ती टूटी गई।
धीरे-धीरे जब बातें मिडिया में आने लगी तो धोनी और यूवराज दोनों को ही पता चल गया कि दीपिका उन दोनों को चिट कर रही है, इसके बाद दीपिका और धोनी युवराज का अफेयर ख़त्म हो गया।
दीपिका के अफेयर्स में धोनी और यूवराज के बाद नम्बर आया मुजमिल इब्राहीम का, मुजमिल एक मॉडल और एक्टर है। दोनों का अफेयर भी हालाँकि बहुत कम समय के लिए था लेकिन इन दोनों के अफेयर ने काफी सुर्खियाँ बटोरी थी ।
इसके बाद दीपिका का अफेयर चला विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ में, जहाँ किसी समय पर दीपिका सिद्धार्थ माल्या के पिता विजय माल्या के साथ में न सिर्फ इंजॉय करती थी, बल्कि विजय माल्या की वजह से ही उसे फिल्मो में एंट्री मिली थी, वही साल 2010 में दीपिका ने विजय माल्या के बेटे से भी अफेयर करने में देर नही लगाई।
बाप बेटे के साथ में तो फिल्मे कई एक्ट्रेसेस ने की है लेकिन जो एक्ट्रेस बाप बेटे की गर्ल फ्रेंड रही ये ऐसी शायद पहली एक्ट्रेस है, सिद्धार्थ माल्या के अफेयर के समय ये सिद्धार्थ के साथ में आई पी एल मैचों में ओपनली लिप लॉक करते हुए दिख जाती थी, उस समय इन दोनों का अफेयर काफी ज्यादा चर्चा में भी रहा था।
सिद्धार्थ के साथ दीपिका का अफेयर चला टोटल दो साल, दो साल के बाद ये दोनों अलग हुए तो दीपिका की मुलाकात हुई उपेन पटेल से । दीपिका के लाइफ में आया उपेन पटेल, उपेन पटेल न सिर्फ एक मॉडल है बल्कि एक एक्टर भी है दोनों का अफेयर भी मिडिया में सुर्खिया बना था, हालाँकि इन दोनों का अफेयर भी बहुत ज्यादा लम्बा नही चला और जल्दी ही टूट गया ।
उपेन पटेल के बाद दीपिका के तार भिड़े रणबीर कपूर से। फिल्म “बचना ए हसीनो” के दौरान, हालाँकि इन दोनों का अफेयर भी ज्यादा लम्बे समय तक के लिए नही रहा और एक डेढ़ साल के बाद में ही दोनों अलग हो गये थे ।
फिर आखिर में रणवीर सिंह के साथ रिलेशनशिप में आई, रणबीर सिंह के साथ में कई साल रिलेशनशिप में रहने के बाद मेंउन्हौने साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली ।